National Herald case: ED ने Attach की AJL की 16.38 करोड़ रुपए की Property | वनइंडिया हिंदी

2020-05-09 1,002

The Enforcement Directorate on Saturday filed a provisional attachment order of ₹16.38 crore against Congress party-promoted Associated Journals Limited (AJL). The probe agency has attached a nine-storey building of AJL in Mumbai.

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कांग्रेस पार्टी के एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी एजेएल और कांग्रेस पार्टी के नेता मोती लाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। एजेंसी ने कहा कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ED ने ये कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की है. ये आदेश एजेएल और मोती लाल वोरा के नाम जारी किया गया है।

#Congress #RahulSonia #NationalHeraldCase #AJLBuilding

Videos similaires